For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, ख्वाजा ने जड़ा शतक, कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद

06:03 PM Mar 09, 2023 IST | Patrika News Desk
ind vs aus 4th test  पहले दिन का खेल खत्म  ख्वाजा ने जड़ा शतक  कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद

IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा और नाबाद रहे,उनके साथ कैमरन ग्रीन भी क्रीज पर मौजूद है.

Advertisement

पूरे दिन का समीकरण

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला एकदम सही साबित हुआ. पिछले तीन टेस्ट के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पुराने लय में नजर आई और शानदार प्रदर्शन किया. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाज डट कर भारतीय गेंदबाजी का सामना कर रहे थे. हालाकि छठे ओवर में ट्रेविस हेड के विकेट का मौका बना था लेकिन श्रीकर भारत उससे पकड़ नहीं पाए.

 

हेड और उस्मान ख्वाजा के बीच अर्धशतकीय पारी हुई. इस जोड़ी को 16वें ओवर में अश्विन ने तोड़ा.ट्रेविस हेड ने 32 रन की पारी खेली. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मानर्स लबुशन का बल्ला खामोश रहा और वो 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/2 था.

दूसरा सेशन

दूसरा सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा.स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों की एक न चलने दी और लगातार रन बटोरे. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट कैरियर का 22वा अर्धशतक पूरा किया. चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 149/2 रन बना लिए थे.

तीसरा सेशन

चाय के बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्दी ही झटका लगा कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए.उनके बाद बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंसकॉम्ब लय में नजर आ रहे थे लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर बिना किसी चहलकर्मी के वो बोल्ड हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने एक अच्छी पारी खेली खेली और उस्मान ख्वाजा के साथ क्रीज पर नाबाद डेट रहे.अंतिम सेशन ने ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में 106 रन बनाये और 2 विकेट गवाएं.

Advertisement Ad
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×