IND vs AUS: भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के करीब है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, तोड़ सकता है 40 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में नाथन लायन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं. वह भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने जा रहे हैं. इस कीर्तिमान को गढ़ने से वो महज दो विकेट दूर हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये बिलकुल लग रहा है की वो अहमदाबाद टेस्ट में ये कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
नाथन लायन ने भारत में 11 टेस्ट मैच खेले है. इन टेस्टों में उन्होंने 26.05 की गेंदबाजी औसत से 53 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इस दौरान पांच टेस्ट मैचों में पांच या पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं.भारत में भारत के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पिछले टेस्ट मैच में देखने को मिली थी.उन्होंने यह 99 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे.
भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड ने भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बने हुए हैं. डेरेक ने 1972 से 1982 यानी दस साल में 16 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 54 विकेट चटकाए थे. पिछले 40 साल से ये रिकॉर्ड इन्ही के नाम दर्ज है.
डेरेक के बाद ये रिकॉर्ड नाथन लायन के नाम है. नाथन लायन ने भारत के खिलाफ 53 विकेट चटकाए हैं. नाथन लायन के बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व स्पिनर रिची बेनोड ने 52 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श है उन्होंने 43 विकेट लिए है. पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने 40 विकेट लिए हैं.
