For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: कोहली का विराट शतक, खत्म हुआ शतकों का 'वनवास'

03:49 PM Mar 12, 2023 IST | Patrika News Desk
ind vs aus  कोहली का विराट शतक  खत्म हुआ शतकों का  वनवास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ने विराट ने 1205 दिनों बाद अपने शतकों के सूखेपन का अंत किया. विराट कोहली ने अपने फैंस समेत स्टेडियम में मौजूद सभी का दिल जीत लिया. दरअसल इस टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 28वां शतक जड़ा. कोहली ने 241 गेंदों में अपने शतक को पूरा किया. अपने शतक को पूरा करने के साथ साथ विराट कोहली ने शतक के मामले में हासिम आमला और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की बराबरी कर ली है. वहीं ये शतक विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक है.

Advertisement

साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने टी20 मैच यानी एशिया कप में शतक जड़ा था. जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में विराट ने शानदार शतक जड़ा था. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक बना लिए है. वो इस कारनामे में दूसरे स्थान पर हैं,पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर 12 शतकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है.

पहली बार भारत के हर बल्लेबाजी जोड़ी के अर्धशतक से ज्यादा साझेदारी

ये पहली बार हुआ है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में में सभी बल्लेबाजों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. आने वाले समय और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ये शुभ संकेत हैं.

Advertisement Ad
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×