WPL 2023: बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर खेलने उतरी ये खिलाड़ी,मैच में मच गया गदर
Kiran navgire Ms dhoni: महिला प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वॉरियर को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच में ग्रेस हैरिस ने कमाल की पारी खेली और टीम को अपनी शानदार जीत दिलाई. ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाए. उनके अलावा किरन नवगीरे ने बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
भारतीय बल्लेबाज किरन नवगिरे में 43 गेंदों में 53 रन बनाए जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमे 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जहा किरन की पारी ने मैच को बनाने का काम किया वहीं ग्रेस हैरिस की पारी ने जीत दिलाने का काम किया.
बल्ले पर एमएस धोनी का नाम मच गया गदर
किरन नवगीरे ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली,उनके पारी में सबसे खास बात ये रहीं की उनके बल्ले पर एमएस धोनी का नाम और उनका जर्सी नंबर लिखा नजर आया. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. उनके बल्ले पर धोनी का नाम देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. किरन नवगीरे एम एस धोनी की बहोत बड़ी फैन है. यही कारण है की उनके बल्ले पर धोनी का नाम और जर्सी नंबर 7 नजर आया.
एक रिपोर्ट से ये भी मालूम होता ही की किरन के बल्ले के लिए कोई स्पॉन्शर नहीं मिला तो अपने बैट पर खुद एम एस धोनी का नाम लिख दिया और मैच में शानदार प्रदर्शन किया. नवगारे की इस कारनामे ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
