पहाड़ की मानसी नेगी ने बयां किया दर्द, कहा खुद को साबित किया पर..
उत्तराखंड के चमोली जिले की मानसी नेगी को भला कौन नहीं जानता। अपनी प्रतिभा से मानसी ने हर समय देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया। हाल में ही मानसी नेगी ने तमिलनाडु में आयोजित 82वें ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालई एथेलेटिक्स मीट 2023 में वाक रेस में स्वर्ण पदक जीता। जिसके बाद सीएम समेत तमाम जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को उन्हें बधाई दी। हाल में मानसी नेगी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए एक पोस्ट लिखी।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की मानसी नेगी ने फिर कर दिखाया कमाल, जीता स्वर्ण पदक
मानसी नेगी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि स्वर्ण पदक जीतने के लिए मुझे बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का दिल से धन्यवाद इसी के साथ अपना दर्द बयां करते हुए मानसी ने आगे लिखा कि मैंने हर समय खुद को साबित किया लेकिन उत्तराखंड में ना तो खिलाड़ियों के लिए कोटा है और ना ही कोई नौकरी का अवसर।
मानसी आगे लिखती हैं कि मुझे उत्तराखंड में नौकरी की जरूरत है। उत्तराखंड की नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटा से खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे प्रदेश के कई युवा एथलीट बेहतर प्रदर्शन करने और मेडल जीतने को प्रोत्साहित होंगे।
बता दें कि चमोली जिले के दशोली विकासखंड के मजोठी गांव निवासी मानसी नेगी का जन्म की जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। मानसी के पिता लखपत सिंह का पहले ही निधन गया जिसके बाद मानसी की मां ने गोपेश्वर में रहकर लालन-पालन किया।
