तो उत्तराखंड से पलायन कर जाएगी पहाड़ की उड़न परी मानसी नेगी
ग्रामीण परिवेश से निकली मानसी नेगी को आज लोग पहाड़ की उड़न परी के नाम से भी जानते हैं। अपने बुलंद हौसलों के साथ मानसी नेगी देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। मानसी हमेशा सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी लेकिन इस प्रतिभा के लिए उत्तराखंड में नौकरी नहीं है। ऐसे में भविष्य को देखते हुए मानसी ने नौकरी के लिए रेलवे में आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की मानसी नेगी ने फिर कर दिखाया कमाल, जीता स्वर्ण पदक
बता दें कि चमोली जनपद के दशोली विकासखंड के मजोठी गांव निवासी मानसी नेगी का बचपन विषम परिस्थितियों के बीच गुजरा है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से मानसी का घर से बाहर निकलना आसान नहीं था फिर भी सबको विश्वास में लेते हुए आज मानसी राष्ट्रीय फलक पर अपना लोहा मनवा रही है। मानसी की मां दूध- दही बेचकर परिवार का गुजारा करती है ऐसे में मानसी परिवार का सहारा बनने के लिए अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया है।
पहाड़ की उड़न परी मानसी नेगी ने हाल में ही सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह उत्तराखंड में रहकर ही नौकरी करना चाहती है लेकिन प्रदेश में इस प्रतिभा के लिए नौकरी ही नहीं है।
अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए मानसी नेगी ने रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन किया है और रेलवे के लिए ट्रायल भी दिया है। यदि मानसी को रेलवे में नौकरी मिल जाती है तो प्रदेश से एक स्वर्णिम प्रतिभा पलायन कर जाएगी।
