बधाई: चमोली की मानसी नेगी ने फिर कर दिखाया कमाल, जीता स्वर्ण पदक
उत्तराखंड की बेटियां देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। ऐसी ही उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली खबर तमिलनाडु से आ रही है जहां चमोली की मानसी नेगी ने 82वें ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालई एथेलेटिक्स मीट 2023 में वाक रेस में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें- Oscar Award में छाए उत्तराखंड के Karan Thapliyal, पढ़ें पूरी खबर –
बता दें कि तमिलनाडु की फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में इन दिनों 82वें ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालई एथेलेटिक्स मीट 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां उत्तराखंड का नेतृत्व करते हुए मानसी नेगी ने 20 किमी वाक रेस में स्वर्ण पदक जीता है। मानसी ने यह रेस 1 घंटा 20 मिनट में पूरी की।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई उत्तराखंड की दिव्या नेगी, जानें उनकी कुछ खास बातें
सीएम धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने मानसी नेगी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी जी को तमिलनाडु में आयोजित 82वें ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक मीट-2023 की रेस वॉक (20 किमी) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपको उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।
मानसी नेगी के बारे में
बता दें कि चमोली जिले के दशोली विकासखंड के मजोठी गांव निवासी मानसी नेगी का जन्म की जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। मानसी के पिता लखपत सिंह का पहले ही निधन गया जिसके बाद मानसी की मां ने गोपेश्वर में रहकर लालन-पालन किया।
मानसी नेगी उत्तराखंड के Government Sports collage maharana pratap के एक्सीलेंसी विंग की खिलाड़ी हैं। अलग-अलग राष्ट्रीय स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में मानसी नेगी ने उम्दा प्रदर्शन किया है।
