For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तरकाशी में इन जगहों पर बनाई गई मिनी पार्किंग

06:11 PM Mar 19, 2023 IST | Patrika News Desk
उत्तरकाशी में इन जगहों पर बनाई गई मिनी पार्किंग

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों से सड़कों ट्रैफिक का बोझ बढ़ते जा रहा है। वहीं चारधाम यात्रा शुरू होने से सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे यात्रियों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगामी चारधाम यात्रा-2023 व पहाड़ी जनपदों में सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा मिनी पार्किग्स तैयार करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसी क्रम पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के आदेशानुसार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी में मिनी पार्किंग की शुरुआत की गयी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Naukri: 1200 से अधिक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, बस डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे यहां

चारधाम यात्रा के मुख्य पडावों व भीड-भाड़ वाले स्थानों/मुख्य कस्बों में छोटे-2 स्थानों को चिह्नित कर वाहनों को पार्क करने हेतु मिनी पार्किग्स के तौर पर विकसित किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत करते हुये आज उत्तरकाशी मुख्यालय में भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड के पास स्थित पर्यटन पुलिस चौकी के पास वाले खाले स्थान को निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा दुपहिया वाहनों हेतु मिनी पार्किंग बनाया गया है।

 

अभी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मे अन्य जगहों, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, गेवला, बडकोट, पुरोला आदि स्थानों पर भी ऐसे स्थानों को चिह्नित कर मिनी पार्किग्स तैयार किये जायेगें।

Advertisement Ad
Tags :
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×