जापान में चमका चमोली का सितारा, ओलंपिक में दौड़ेंगा परमजीत बिष्ट
देवभूमि उत्तराखंड के होनहार युवा अपने काबिलियत के दम पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल में ही चमोली जनपद की मानसी नेगी ने तमिलनाडु में स्वर्ण पदक जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया वहीं अब एक और गौरविंत करने की खबर जापान से आ रही है जहां चमोली के परमजीत बिष्ट ने एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
यह भी पढ़ें- तो उत्तराखंड से पलायन कर जाएगी पहाड़ की उड़न परी मानसी नेगी
उत्तराखंड के चमोली जनपद के खल्ला गांव निवासी परमजीत बिष्ट भारतीय नौ सेना में कार्यरत हैं। चमोली जनपद के राजकीय इंटर कालेज बैरागना से परमजीत ने शिक्षा उत्तीर्ण की। जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में परमजीत बिष्ट ने वॉक रेस को 1:20:08 के समय के साथ पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई किया। इसके साथ ही उन्होंने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए निर्धारित मानक 1:20:10 को पूरा किया।
In the Men's Open category, Vikash Singh and Paramjeet Bisht timings of 1:20:05 and 1:20:08 respectively, enabled them breach qualification standards for the World Championships and Olympics, set by World Athletics.
Congratulations Guys! Well done. #IndianAthletics pic.twitter.com/y5sPuWNB1H
— Athletics Federation of India (@afiindia) March 19, 2023
