For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Pat Cummins: भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच एक बुरी खबर, पैट कमिंस की मां का निधन

02:28 PM Mar 10, 2023 IST | Patrika News Desk
pat cummins  भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच एक बुरी खबर  पैट कमिंस की मां का निधन

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की साहित टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेली जा रही हैं. इस सीरीज की बीच एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है. उनकी जगह सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे है.पैट कमिंस की मां मारिया ने शुक्रवार को आखिरी सांस लिया ली. उनकी मां गंभीर रूप से बीमार थी और बीमारी से जूझ रहीं थी. यही वजह है की पैट कमिंस को बीच सीरीज में जाना पड़ा था. पैट कमिंस ने सीरीज के आखिरी दो मैच को छोड दिया.

Advertisement

Pat Cummins mother photo

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जताया दुख

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा यानी आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में काली पट्टी बांधकर खेलनी उतरी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये पैट कमिंस की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए किया.

कैंसर से जूझ रहीं थी पैट कमिंस की मां

पैट कमिंस ने हाल में ही खुलासा किया की उनकी मां को साल 2005 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उनकी मां हाल ही में गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. पैट कमिंस ने कहा की वो इस श्रृंखला से वापस घर लौट रहे है. उन्होंने कहा था की मुझे इस वक्त मेरे परिवार के साथ होने चाहिए.मुझे मेरी टीम और मेरी क्रिकेट बोर्ड से पूरा सहयोग मिला है इन सबके लिए शुक्रिया.

Advertisement Ad
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×