For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

सलमान खान के डूबते करियर का सहारा बने थे Satish Kaushik

09:29 PM Mar 09, 2023 IST | Patrika News Desk
सलमान खान के डूबते करियर का सहारा बने थे satish kaushik

Satish Kaushik. बालीवुड अभिनेता सतीश कौशिक ने आज 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके जाने से सिनेमा जगत में मातम छा गया है। सतीश इन दिनों होली का त्योहार मनाने परिवार संग दिल्ली आए थे जहां अचानक तबीयत बिगड़ी तो गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां इलाज़ के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।

Advertisement

वह ना केवल एक अभिनेता बल्कि फिल्म डायरेक्टर भी थे उनके द्वारा कई फिल्में निर्देशित की गई हैं। वे अक्सर रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में काम किया करते थे। उन्होंने कई दशकों तक बालीवुड इंडस्ट्री पर राज किया उनके शानदार अभिनय से उन्होंने दौलत और शोहरत दोनों कमाई लेकिन आज उनकी अचानक निधन की खबर सुनकर सब चौक गए हैं।

 

सतीश की आखिरी फिल्म छतरीवाली जनवरी में Zee5 पर रिलीज हुई थी, इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस इंडस्ट्री से करोड़ों रुपए कमाए हैं। खबरों की मानें तो वह 40 करोड़ के मालिक थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें वह अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले थे जिसके लिए हाल ही में सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया था।

सलमान खान के डूबते करियर का बने सहारा

बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान जब अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे तक सतीश कौशिक ने उनके साथ तेरे नाम फिल्म का निर्देशन किया, जो उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म से पहले सलमान की अधिकांश फिल्में फ्लॉप हो रही थी और सलमान अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे। सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म से सलमान का करियर पटरी पर लौट आया था।

Advertisement Ad
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×