For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

आर्थिक तंगी से छोड़ दिया स्कूल, पिथौरागढ़ पुलिस कराएगी स्कूल में दाखिला.

05:07 PM Mar 18, 2023 IST | Patrika News Desk
आर्थिक तंगी से छोड़ दिया स्कूल  पिथौरागढ़ पुलिस कराएगी स्कूल में दाखिला

उत्तराखंड पुलिस ने कई काम ऐसे किए है जिनके कारण उनकी तारीफ होती रहती है। उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस का नाम दिया गया और उत्तराखंड पुलिस नाम के अनुरूप कार्य भी कर रही है। ऐसे ही एक मामला पिथौरागढ़ से देखने को मिला, जहां आर्थिक तंगी की वजह से एक बालक ने स्कूल छोड़ दिया था जिसके मदद को पुलिस ने आगे हर बढ़ाया और AHTU टीम ने बालक के स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी ली।

Advertisement

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़- (बड़ी खबर) स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करने को मजबूर छात्र, देखें वीडियो

उत्तराखंड पुलिस द्वारा इन दिनों भिक्षा नहीं शिक्षा दें स्लोगन के साथ ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीते शुक्रवार को सत्यापन के दौरान ग्राम लेलू में मोहित कुमार के बारे में जानकारी ली गयी तो उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि मोहित द्वारा घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने तथा गलत संगत में पड़ने के कारण स्कूल छोड़ दिया था।

AHTU पिथौरागढ़ की टीम द्वारा उक्त बालक की काउन्सलिंग की गयी तथा उसे शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया । उक्त बालक स्कूल जाने को तैयार हो गया । AHTU टीम द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने पर उक्त बालक का दाखिला स्कूल में कराया जायेगे।

 

Advertisement Ad
Tags :
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×