पिथौरागढ़- (बड़ी खबर) स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करने को मजबूर छात्र, देखें वीडियो
उत्तराखंड में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही है लेकिन इसी बीच पिथौरागढ़ जिले से जो तस्वीरें सामने आ रही वह राज्य के नेताओं के दावों को चुनौती दे रहे हैं। दरअसल बिजली ना होने की वजह से करीब 15 गांवों के छात्र स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें- पहाड़ की मानसी नेगी ने बयां किया दर्द, कहा खुद को साबित किया पर..
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी, तल्ला जोहार बांसबगर के खेतभरार के बच्चों को परीक्षा की तैयारी सोलर स्ट्रीट लाइट पोल के सामने बैठकर पढ़ाई करनी पर रहीं हैं। बताया जा रहा कि इन गांवों में कई दिन से बिजली नहीं है। बांसबगर न्याय पंचायत में लगभग 15 गांव आते हैं। बिजली लाईट नहीं होने से बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव के कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के 15 गांवों में बिजली नहीं होने से बच्चे अंधेरे में सोलर स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। देखिए, देवभूमि में @BJP4UK सरकार का विकास!
#उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षा के बीच पिथौरागढ़ के 15 गांवों में बिजली नहीं होने से बच्चे अंधेरे में सोलर स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।
देखिए, देवभूमि में @BJP4UK सरकार का विकास!@INCUttarakhand https://t.co/tglS0e1wbf
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) March 18, 2023
