For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

पिथौरागढ़- (बड़ी खबर) स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करने को मजबूर छात्र, देखें वीडियो

02:29 PM Mar 18, 2023 IST | Patrika News Desk
पिथौरागढ़   बड़ी खबर  स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करने को मजबूर छात्र  देखें वीडियो

उत्तराखंड में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही है लेकिन इसी बीच पिथौरागढ़ जिले से जो तस्वीरें सामने आ रही वह राज्य के नेताओं के दावों को चुनौती दे रहे हैं। दरअसल बिजली ना होने की वजह से करीब 15 गांवों के छात्र स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें- पहाड़ की मानसी नेगी ने बयां किया दर्द, कहा खुद को साबित किया पर..

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी, तल्ला जोहार  बांसबगर के खेतभरार के बच्चों को परीक्षा की तैयारी सोलर स्ट्रीट लाइट पोल के सामने बैठकर पढ़ाई करनी पर रहीं हैं। बताया जा रहा कि इन गांवों में कई दिन से बिजली नहीं है।  बांसबगर न्याय पंचायत में लगभग 15 गांव आते हैं। बिजली लाईट नहीं होने से बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव के कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के 15 गांवों में बिजली नहीं होने से बच्चे अंधेरे में सोलर स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।  देखिए, देवभूमि में @BJP4UK सरकार का विकास!

Advertisement Ad
Tags :
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×