For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand Naukri: 1200 से अधिक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, बस डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे यहां

06:47 PM Mar 18, 2023 IST | Patrika News Desk
uttarakhand naukri  1200 से अधिक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका  बस डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे यहां

UTTARAKHAND की राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी (Naukri) का सुनहरा अवसर है। दरअसल देहरादून के कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में  21 मार्च 2023 को रोजगार मेला (Rojgaar mela) लगाया जा रहा है, जिसमें 1200 से अधिक बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की मानसी नेगी ने फिर कर दिखाया कमाल, जीता स्वर्ण पदक

बता दें कि इस ऱोजगार मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएट बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी रोजगार मेले के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको  देहरादून के परेड ग्राउंड के नजदीक स्थित सेवायोजन कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आधार कार्ड या पैन कार्ड, 10वी, 12 के मार्कशीट और स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रोजगार मेले के दौरान आपको मूल प्रमाण पत्रों की Photo copy,  registration card, biodata, पासपोर्ट फोटो और एक पहचान प्रमाण पत्र लाना होगा, जिससे आप भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप 0135- 2653665 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सहायक सेवायोजन अधिकारी आरपी तिवारी ने बताया कि 21 मार्च को बेरोजगार और योग्य युवाओं के लिए रोजगार मेला लगने जा रहा है जिसमें ग्राफिक एरा कैलाश हॉस्पिटल, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास लिमिटेड जैसी तकरीबन पैलेस संस्थाओं में 1200 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई है। इनमें 10वीं, 12वीं‌ पास  और ग्रेजुएट बेरोजगार युवक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। (UTTARAKHAND Naukri)

 

Advertisement Ad
Tags :
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×