For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

WPL 2023 GG vs MI: मुंबई ने गुजरात को 143 रन से हराकर की लीग की शुरुआत

12:38 PM Mar 05, 2023 IST | Patrika News Desk
wpl 2023 gg vs mi  मुंबई ने गुजरात को 143 रन से हराकर की लीग की शुरुआत

WPL 2023 GG vs MI: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराकर लीग की शुरुआत की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की ये शानदार शुरुआत है और वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत इससे अच्छा और क्या हो सकता था. गुजरात की टीम 208 रनों का पीछा करते हुए महज 64 रन पर ढेर हो गई. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कहर बरपा दिया. गुजरात के बल्लेबाजों के पास मुंबई के बॉलिंग अटैक का कोई जवाब नहीं था। सइका इशाक ने अपनी टीम के लिए चार विकेट लिए.

Advertisement

WPL 2023 GG vs MI

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 207 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे शानदार पारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली,उन्होंने 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. जबकि केर ने नाबाद 45 रन बनाए. हरमनप्रीत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दोनों टीमें इस प्रकार (Playing Eleven)

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.

Advertisement Ad
Tags :
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×