WPL MI vs DC: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली को दी करारी शिकस्त
WPL MI vs DC: महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अपने विजयी रथ को रुकने नही दिया हैं.मुंबई ने अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से रौंद दिया.मुंबई की जीत में हेली मैथ्यूज का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला.मुंबई ने इससे पहले आरसीबी और गुजरात जायंट्स को पटखनी दी थी.
महिला प्रीमियर लीग की शाम जारी है.हर शाम महिला प्रीमियर लीग में एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में कई खिलाड़ियों ने अपने नाम का डंका भी बजा डाला है. गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 ओवर रहते ही हरा दिया. यह मुकाबला शुरू से ही एक तरफा नजर आया.महज 105 रन पर पूरी दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस की जीत में हेली मैथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया.हेली ने 32 रन बनाए और साथ ही तीन विकेट भी झटके. मुंबई की टीम ने इससे पहले अपने पहले की मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराया था और आरसीबी को 9 विकेट से.
दिल्ली की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही. दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में महज 29 रन ही बनाए.पावरप्ले के दौरान शेफाली वर्मा 2,एलिस कैप्सी 6 रन बनाकर चलती बनी.
दिल्ली के तीन विकेट गिरने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान मेग लेनिंग के बीच में 50 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने ही सूझ बूझ से बल्लेबाजी की और बाउंड्री लगाकर मैच का रुख अपनी ओर करने की कोशिश की.
मुंबई ने मारी बाजी
106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही और यास्तिका भाटिया ने हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. यास्तिका ने आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल रहे. वहीं हेली मैथ्यूज ने 32 रनों की पारी में छह चौके लगाए. साइवर-ब्रंट 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन पर नाबाद रहीं. मुंबई ने 15 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.
