For the best experience, open
https://m.paharipatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

WTC FINAL: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश

01:19 PM Mar 13, 2023 IST | Patrika News Desk
wtc final  टीम इंडिया ने रचा इतिहास  लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश
WTC FINAL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने लगातार दूसरी बार अपनी जगह बना ली है. अहमदाबाद में अभी भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच जारी है इस बीच न्यूजीलैंड से एक अच्छी खबर भारत के लिए आई है. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच खत्म हो गया है जिसमे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया है और इसी के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबले अब 7 जून को लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व रखा गया है.भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है इससे पहले 2021 के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी.
कमाल की बात ये है की भारत पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था जहा उससे न्यूजीलैंड से हार मिली थी. हालांकि भारत इस बार भी फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचा है,लेकिन अब फाइनल में वो न्यूजीलैंड के जगह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. इस बार न्यूजीलैंड के चलते भारत फाइनल में प्रवेश करने ने सफल रहा है. अगर न्यूजीलैंड ये मैच हार जाती तो भारत को फाइनल में जाने में मुश्किल होती.

भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सफर 2021–2023

भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 18 मैच खेले हैं.इनमे भारत को 10 में जीत, 5 में हार और 3 मैच में ड्रॉ रिजल्ट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक पर रही 19 में से 11 मैच जीतकर वहीं भारत नंबर दो पर. हर टीम को टेस्ट चैंपियनशिप में 6–6 सीरीज खेलनी थी जिसमे तीन घर में और तीन विदेशों में खेलनी थी.
Advertisement
Advertisement Ad
Author Image

Patrika News Desk

View all posts

Staff Repoter Patrika News.

×